शेरकोट/बिजनौर- रिक्त पड़े राशन डीलर के पद के लिए चुनाव सम्पन्न कराया गया। जिसमें ग्रामीणो ने विजयपाल सिंह को भारी अंतर से जिताकर राशन डीलर हेतु चयन किया।
आज थाना क्षेत्र के गाँव औरंगशाहपुर नारायण उर्फ भनौटी में राशन डीलर का चुनाव सम्पन्न हुआ। राशन डीलर के लिए हुए चुनाव में दो लोगो ने अपने प्रार्थना पत्र दाखिल किए। जिसमें विजयपाल सिंह पुत्र रामस्वरूप सिंह ने राजेन्द्र पुत्र हेमराज सैनी को भारी अंतर से हरा दिया। विजयपाल सिंह को 191 ग्रामीणो का समर्थन मिला जबकि राजेन्द्र को 128 ग्रामीणो का समर्थन मिला। इस अवसर पर ए डी ओ पंचायत धामपुर नसीम अहमद, ए डी ओ समरपाल सिंह, ए डी ओ शैलेन्दर कुमार, ग्राम प्रधान अनुराधा पत्नी सतीश कुमार, ग्राम पंचायत सचिव त्रिवेन्दर कुमार, मनोज कुमार मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष धीरज सिंह नागर, उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल अंकुर पवार, कांस्टेबल सचिन कुमार, रामकुमार सिंह, महिला कांस्टेबल अमृता सिंह मौजूद रहे।
– बिजनौर से अमित कुमार
