गाजीपुर- कायस्थ चित्रगुप्त महासभा की एक बैठक रविवार को रेलवे सिटी स्टेशन स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में आयोजित हुई। बैठक में अरुण कुमार श्रीवास्तव को कायस्थ चित्रगुप्त महासभा का वाराणसी मंडल का प्रभारी बनाए जाने पर खुशी का इजहार किया गया। इस अवसर पर मंडल प्रभारी का माल्यार्पण कर एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई गई। महासभा के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अरुण कुमार श्रीवास्तव को वाराणसी मंडल का प्रभारी चुने जाने से संगठन को मजबूती मिलेगी। साथ ही समाज में नई ऊर्जा का संचार होगा। बैठक में मुख्य रुप से राजेंद्र अस्थाना, परशुराम लाल, प्रकाश लाल, संजय कुमार श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, रवि प्रकाश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट