बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना परिसर मे शुक्रवार को श्रीराम जन्मभूमि पर नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह व गणतंत्र दिवस को लेकर क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक मे प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था और आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए क्षेत्र के लोगों से अपील की। क्षेत्र मे कही भी प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े जो कार्यक्रम आयोजित किए जाए तो उनकी जानकारी पुलिस को दे ताकि समय रहते सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए जाए। साथ ही रेलवे लाइन से सटे हुए गांव वालों से अपील करते हुए कहा कि रेलवे क्रॉसिंग के आसपास किसी भी अनजान व्यक्ति की गतिविधियों व उसके आने जाने की सूचना तत्काल पुलिस को दे। इस दौरान चौकी प्रभारी राजेश कुमार रावत, एसआई ब्रहमपाल सिंह, मांगेराम, वीरेंद्र सिंह, अवदेश सिंह के अलावा तमाम गांवो के प्रधान व गणमान्य लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव