बरेली। अजमेर मे स्थित दरगाह ख्वाजा गरीब नवाज मे गुरुवार को कुल शरीफ की रस्म अदा की गई। दरगाह आला हज़रत पर हिंदल वली ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती संजरी गरीब नवाज़ के 812वें कुल शरीफ की महफिल दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रजा खान (सुब्हानी मियां) की सरपरस्ती व सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) की सदारत मे हुई। बाद नमाज फज्र कुरानख्वानी और उसके बाद महफिल का आगाज तिलावत-ए-कुरान से कारी रिजवान रजा ने किया। मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि नातख्वा हाजी गुलाम सुब्हानी और आसिम नूरी ने हम्द-नात के बाद ख़्वाजा साहब की शान मे मनकबत पेश की। इस मौके पर मुफ्ती सलीम नूरी बरेलवी, मुफ्ती अफरोज आलम, मुफ़्ती अय्यूब खान, मुफ़्ती मोइनुद्दीन, मौलाना डॉक्टर एजाज़ अंजुम, मौलाना अख़्तर, शाहिद नूरी, हाजी जावेद खान, नईम नूरी, रोमान खान, अरबाज खान, फैज़ खान आदि लोग मौजूद रहे। वही शहर के खानकाह ए नियाजिया, दरगाह नासिर मियां, शाहदाना वली समेत शहर भर की खानकाह और मस्जिदों में गुरुवार की सुबह ख्वाजा गरीब नवाज के कुल शरीफ की रस्म अदा की गई। जिसमें देश में अमन चैन और भाईचारे की दुआ मांगी गई। इसके अलावा शहर में जगह-जगह लोगों को लंगर बांटा गया।।
बरेली से कपिल यादव