बरेली। जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र मे दुकान खाली कराने को लेकर सभासद और उनकी पत्नी को पार्लर संचालिका ने अपने परिजनों के साथ मिलकर बुरी तरह पीटा। इससे सभासद और उनकी पत्नी गंभीर घायल हो गई। चिकित्सकों ने सभासद की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दोनो पक्षों की ओर से थाना नवाबगंज मे तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। घायल सभासद भाजपा नेता के चचेरे भाई है।नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के पति भाजपा जिला उपाध्यक्ष नीरेंद्र सिंह राठौर के चचेरे भाई भूपेंद्र सिंह राठौर वार्ड 11 से सभासद है। उनकी दुकान मे नगर की युवती ब्यूटीपार्लर चलाती है। सभासद की पत्नी नीलम राठौर का आरोप है कि उनकी दुकान का किराया 60 हजार रुपये हो गया है। ब्यूटीपार्लर संचालिका न तो किराया दे रही है और न दुकान खाली कर रही है। इस मामले को लेकर एक जनप्रतिनिधि के पास समझौता भी हुआ था लेकिन इसके बाद भी किराया नही दिया। इसको लेकर सभासद ने दुकान मे ताला डाल दिया। मंगलवार की सुबह जब ब्यूटी पार्लर संचालिका दुकान खोलने पहुंची। ताला लगा देख वह उसे तोड़ने का प्रयास करने लगी। इसी बीच नीलम राठौर वहां पहुंच गई। उन्होंने विरोध किया तो पार्लर संचालिका अपने परिजनों के साथ हमलावर हो गई। पत्नी को बचाने आए सभासद को आरोपियों ने लाठी से पीटकर घायल कर दिया। उधर, ब्यूटी पार्लर संचलिका ने आरोप लगाया कि मंगलवार को जब दोनों बहनें दुकान खोल रही थी। तभी पीछे आकर दुकान स्वामी ने उसकी छोटी बहन को बुरी नीयत से दबोच लिया और उनके साथ अश्लील हरकत करने लगे। जब उसने विरोध किया दुकान स्वामी और उसकी पत्नी ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। सभासद की पत्नी नीलम राठौर ने थाना नवाबगंज में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ब्यूटी पार्लर संचालिका ने सभासद के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। घटना के बाद सभासदों ने कोतवाली पहुंचकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव