बरेली। शनिवार को उत्तरायणी मेले का रंगारंग आगाज हुआ। कोतवाली से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। मेयर डा. उमेश गौतम व कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने देवी नंदा सुनंदा की पूजा कर रंगयात्रा का शुभारंभ किया। कोतवाली से रंगयात्रा बरेली क्लब मैदान को रवाना हुई। रास्ते भर झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। मैदान पहुंचने पर उत्तरायणी जन कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने कलाकारों का स्वागत किया। इस दौरान रंग यात्रा मे उत्तराखंड का लोकप्रिय छोलिया नृत्य और तरह-तरह की झांकियां लोगों में आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस दौरान ऐसा नजर आ रहा था मानो बरेली में पहाड़ की संस्कृति उतर आई हो। इस रंग यात्रा का शहरवासियों ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया। मुख्य अतिथि बरेली जोन के एडीजी प्रेमचंद मीणा और जनपद के एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान का उत्तरायणी जन कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने शॉल ओढ़ाकर और उत्तराखंड संस्कृति की ऐपण यानी मांगलिक कला भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद 28वें तीन दिवसीय उत्तरायणी मेला का एडीजी जोन और एसएसपी ने उद्घाटन किया। साथ ही एडीजी जोन ने मेले में पहुंचे दर्शकों को संबोधित किया। बता दे कि कैंट स्थित बरेली क्लब मैदान में आयोजित उत्तरायणी मेले में इन दिनों पहाड़ की लोक संस्कृति की छटा बिखरी नजर आ रही है। मेले मे पहाड़ के तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिनमें छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी अपनी लोक संस्कृतिक की प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं। जो मेले में पहुंचने वाले दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रही है। इसके अलावा मेला में लगे स्टॉल्स पर तमाम उत्तराखंडी और मॉडर्न पोशाकें, बाल मिठाई, तरह-तरह की टोकरियां, जड़ी-बूटियां और औषधि समेत उत्तराखंड के विभिन्न उत्पाद उपलब्ध है। जिन्हें लोग बड़ी ही चाव से खरीद रहे है।।
बरेली से कपिल यादव