बरेली- आज राष्ट्रीय युवा दिवस (स्वामी विवेकानंद जयंती)के शुभ अवसर पर गांधी उद्यान नगर निगम बरेली में राष्ट्रीय ध्वज के समक्ष सामूहिक सूर्य-नमस्कार का आयोजन किया गया जिसमें राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के योग वेलनेस सेन्टर व हैल्थ वेलनेस सेन्टर के योगाचार्य,डा० गरिमा सिंह, विजय कुमार गुप्ता, प्रीति गंगवार,अमन वर्मा तथा योग प्रमाणीकरण मंडल ,व आर्य वीर योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष डा० उमेन्द्र सिंह, जिला आयुष सोसायटी सदस्य डा० पूर्णिमा गंगवार सहित सोनाली बिष्ट, नमिता जोशी ने स्कूल के बच्चों व आम जनता को सूर्य नमस्कार वा योग कराया व सभी ने स्वामी विवेकानंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित की,इस अवसर पर मिशन शक्ति कार्यक्रम प्रभारी कोतवाली पुलिस बरेली से उप निरीक्षक स्वेता त्यागी ने वालिकाओं को साइबर क्राईम से बचने के लिए सावधानियां बताई ! वुडरो स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती कमला देवी,उप प्रधानाचार्य शान्ता सरकार,खेल विभाग से शैलेश सिंह, शगुफ्ता शकील, प्रीति शर्मा,ईलाज गुप्ता , जिला इको क्लब प्रभारी श्री प्रवीन शर्मा जी विषेश सहयोग रहा वा इस अवसर पर योग के नियमित अभ्यासी अंतरा, कमलेश, वर्षा रस्तोगी, नेहा मौर्या, पारूल गुप्ता शिवम् महरोत्रा, उपस्थिति रहे!
– बरेली से पी के शर्मा