बरेली। गुरुवार को आगामी लोकसभा चुनाव और कानून व्यवस्था को लेकर विकास भवन सभागार मे बैठक की गई। इस दौरान डीएम एक्शन मोड मे नजर आए। उन्होंने अभियान चलाकर अवैध बस, ऑटो और टैक्सी स्टैंड हटवाने के लिए निर्देश दिए। वही एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने अराजक तत्वों पर गुंडा और गैंगस्टर के साथ जिला बदर करने की कार्रवाई का निर्देश दिया। बैठक मे डीएम ने पूछा कि विगत लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के दौरान हुए मुकदमों मे एक माह मे क्या प्रगति हुई है। उससे अवगत कराएं। जवाब से असंतुष्ट होकर डीएम ने निर्देश दिए कि प्रत्येक रविवार शाम सात बजे बैठक होगी। डीएम ने जिले में चौकियों के लिए जमीन को लेकर समीक्षा की तब उन्होंने सेफ सिटी के अंतर्गत नगर निगम, पुलिस, विकास प्राधिकरण द्वारा सम्मिलित रूप से आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।एसएसपी घुले सुशील चन्द्रभान ने कहा कि मतदेय स्थलों का सत्यापन होना है और उसे कराया जाएगा। क्रिटिकल बूथों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और वनरेबिल वोटरों की भी व्यापक जानकारी ली जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि सीसीटीवी कैमरा प्रमुख स्थलों पर ही लगवाएं। पेट्रोल पंपों के प्रवेश और निकास पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए मालिकों से वार्ता की जाएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) दिनेश, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, एसपी सिटी राहुल भाटी, एसपी देहात मुकेश चन्द्र मिश्र, एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह समेत सभी एसडीएम, सीओ आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव