बरेली। नाथ नगरी बरेली के बरेली क्लब मैदान मे 13, 14, 15 जनवरी 2024 को मिनी उत्तराखंड बसेगा। इस बार भी 28वां उत्तरायणी मेला धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है। जिसको लेकर बरेली क्लब मैदान में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ 13 जनवरी को रंग-यात्रा से होगा। यह रंग यात्रा अम्बेडकर पार्क कोतवाली से सुबह 11 बजे विभिन्न रंग रूपों से सजी अनेकता में एकता का संदेश देगी। महापौर उमेश गौतम हरी झंडी दिखाकर इस यात्रा को रवाना करेंगे। मेले में पहाड़ी संस्कृति का पूरा दर्शन होगा। कई कार्यक्रम के साथ-साथ मेले के स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इस दौरान बताया गया कि उत्तरायणी मेले में उत्तराखण्ड के ओजस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की किसी एक दिन आने की पूरी संभावना है। महिला एवं बाल कल्याण कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार रेखा आर्या भी किसी एक दिन मेले मे अपनी गरिमामयी उपस्थिति देंगी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मेले में आने का आग्रह किया गया है।।
बरेली से कपिल यादव