सीतापुर – काफी दिनों से चर्चित खगेशियामऊ गाटा संख्या 114 ग्राम समाज की जमीन का मुद्दा किसान मंच द्वारा उठाया जा रहा था और इस प्रकरण पर किसान मंच द्वारा धरना प्रदर्शन भी किया गया था!एस डी एम सदर ने लेखपालों की टीम भेजकर उस समूचे सेक्टर की नाप करवाकर समस्या का निराकरण कर दिया है!नाप के बाद गाटा संख्या 114 का चिन्हांकन करवा दिया है!उपरोक्त गाटे का कुछ हिस्सा राजमार्ग में समाहित है और शेष हिस्से की जमीन का कुछ हिस्सा वहां संचालित एक होटल से जुड़ा है!उपरोक्त गाटे पर नाप में पीछे हो रही प्लाटिंग में कोई हिस्सा नहीं मिला!प्लाटिंग और सड़क के बीच के हिस्से पर शीघ्र ही राजमार्ग का चौड़ीकरण होना है!भविष्य में उक्त जमीन पर कोई अवैध कब्जा न हो उसकी जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की है!किसान मंच राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कृषि क्षेत्र में कार्यरत एक कर्मचारी ने करोड़ों रुपए की कीमत से अड़बेनिया ग्रंट में अपनी पत्नी व पुत्र के नाम जमीन खरीदी है और गैर जनपदों में भी कई अकूत संपत्तियां हैं!किसान मंच शीघ्र ही लूट में व्यस्त जनपद में तैनात ऐसे कर्मचारियों को चिन्हित कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान चलाएगा।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी