बरेली। बुधवार को महाकाल एक्सप्रेस के लोको पायलट ने हैंड ब्रेक हटाए बिना ही ट्रेन को करीब 15 किलोमीटर तक दौड़ा दिया। इससे ट्रेन के इंजन से चिंगारी के साथ धुआं निकलने लगा। जंक्शन से बिशारतगंज स्टेशन पर ट्रेन पहुंच गई। इसके बाद काफी देर तक ट्रेन को रोकना पड़ा। चार दिन पहले भी रेलपथ विभाग की लापरवाही से जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी। दरअसल बरेली से इंदौर जाने वाली 14320 महाकाल एक्सप्रेस सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर बरेली जंक्शन से रवाना हुई थी। ट्रेन कुछ दूर ही चली थी कि उसके इंजन से चिंगारी के साथ धुआं निकलने लगा। धुआं देख यात्रियों में खलबली मच गई। किसी ने कंट्रोल रूम को मामले की जानकारी दी तो बिशारतगंज स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया। चेक करने पर पता चला कि इंजन का एक पहिया पूरी तरह लाल हो चुका था। जानकारी मिलने के बाद लोको और कैरिज एंड वैगन की टीम मौके पर पहुंची। पता चला कि ट्रेन के लोको पायलट ने हैंडब्रेक नहीं हटाया था जिसकी वजह से ब्रेक जाम होने के कारण इंजन के चक्के में चिंगारी निकल रही थी। करीब आधे घंटे बाद 12:30 बजे ट्रेन को रवाना किया गया।।
बरेली से कपिल यादव