बरेली- श्री शिरडी साई सर्बदेब मंदिर श्यामगंज मे पौष मास कृष्णपक्ष की ग्यारस (सफला एकादशी) को बाबा श्याम का दिव्य अद्भुत अलौकिक श्रंगार किया गया पंडित सुशील पाठक ने जानकारी देते हुए बताया आज श्रंगार सेबा शिवागीं नीरज अग्रवाल की तरफ से की गई तथा छप्पन भोग अंकुर गुप्ता और गुणगान के बाद भक्तो के लिए मेबाखीर का प्रसाद अशोक कुमार सक्सेना पंडित सुशील पाठक की तरफ की गई । प्रत्येक ग्यारस (एकादशी) को मंदिर मे श्याम गुणगान किया जाता है बाबा श्याम को स्थापित हुए एक पूर्ण हो गया इस एक वर्ष मे बाबा श्याम ने अनेक भक्तो को संकटो से उबारा है किसी के संतान न होने पर मंदिर आकर बाबा श्याम के आगे अर्जी लगाई तो उसे बाबा श्याम ने संतान सुख दिया है तो अनेकों भक्तो को बीमारो से उबारकर निरोग बनाया तो आज बाबा श्याम का सुन्दर श्रंगार करबाया मंदिर को बहुत ही सुन्दर सजाया गया जिसमे सैकड़ो श्याम भक्तो ने श्याम गुणगान का आनंद लिया सायं 06:00 बजे श्याम गुणगान किया गया भजन गायक आरजू दुबे सोनल चंचल, अंकित शर्मा, शनि शर्मा अंजली ने इस तरह से बाबा श्याम का गुणगान किया भक्तो को नाचने को मजबूर कर दिया इस अबसर पर पंडित सुशील पाठक के साथ अशोक कुमार सक्सेना अनुपम टीबडेबाल मिलकीत सिंह गुरमंगत सिंह उत्कर्ष अग्रवाल रामबहादुर प्रजापति इन्द्रेश शिवागी नीरज अग्रवाल शोभित श्रीवास्तव दीपक कुमार राजेन्द्र कुमार मिश्रा आदि अनेक भक्तो सम्लित होकर श्याम भजनो का आनंद लिया ।
– बरेली से तकी रज़ा