बरेली। नेपाल से चरस लाकर बरेली समेत पूरे प्रदेश में सप्लाई करने वाले श्रावस्ती का तस्कर विजय सिंह से टीम ने एक कार और 16 किलो 350 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी कीमत करीब 82 लाख रुपये बताई जा रही है। हैरानी की बात यह है कि पुलिस से बचने के लिए आरोपित कार में लगे सीएनजी सिलिंडर को कटवाकर उसमें चरस छिपाकर ले जा रहा था। आरोपित नेपाल से वाया बहराइच कार से सप्लाई लेकर बरेली पहुंचा था। एसटीएफ ने आरोपित को पकड़कर बारादरी पुलिस के सुपुर्द कर दिया। एसटीएफ टीम के अनुसार लंबे समय से जानकारी मिल रही थी कि तस्करों का एक गिरोह नेपाल से वाया बहराइच होते हुए नशे की खेप कई जनपदों में पहुंचा रहा है। तय समय पर टीम काम कर रही थी कि आरोपित के बारे में सटीक जानकारी मिली। इसके बाद बारादरी टीम संग एसटीएफ ने तत्काल ही डोहरा रोड पर घेराबंदी की। संबंधित कार को रोका गया तो आरोपित ने कार छोड़कर भागने का प्रयास किया। तभी उसे पकड़ लिया गया। कार की तलाशी मे 16 किलो 350 ग्राम चरस मिली। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम विजय सिंह निवासी केशवापुर पजावा थाना सोनवा श्रावस्ती बताया। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि दिनेश नाम का व्यक्ति नेपाल में यह चरस गाड़ियों में लोड कराता है। फिर वाया बहराइच होते हुए पार्टी तक सप्लाई पहुंचाई जाती है। बताया कि मुखबिरी नहीं होने पाए। इसके लिए जिस पार्टी का माल तय होता है। दिनेश सिर्फ उसे गाड़ी नंबर बताता है। वाहन की पहचान से संबंधित वहां पहुंचते और दूसरी गाड़ी में माल लोडकर भाग निकलते। यह सप्लाई रामपुर मे पार्टी को देनी थी। एसटीएफ ने आरोपित को पकड़कर बारादरी पुलिस के सुपुर्द कर दिया। आरोपित के विरुद्ध पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर बारादरी अमित पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को आरोपित को जेल भेजा जाएगा।
बरेली से कपिल यादव