बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। दो दिन पहले घर से बल्लिया कहकर गई थाना क्षेत्र के गांव पिपरिया की मानसिक रूप से कमजोर बीस वर्षीय काजल के घर नही लौटने पर पुलिस ने उसके दादा लक्ष्मन प्रसाद की तहरीर पर गुरुवार की देर शाम को गुमशुदगी दर्ज की है। मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के गांव पिपरिया निवासी लक्ष्मन प्रसाद की नातिन दो दिन पहले मंगलवार को घर से पास के गांव बल्लिया कहकर गई थी पर घर नही लौटी। रिश्तेदार और सगे संबंधी के यहां तलाशने पर जब वह नहीं मिली तब उन्होंने पुलिस को लिखित सूचना दी।बताया कि वह मानसिक रूप से कमजोर है। रंग गोरा चेहरा लंबा, बैगनी रंग स्लैक्स, हल्की पिंक रंग की शियोटर, पिंक रंग की कुर्ती पहने है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव