Breaking News

मुखबिर की सूचना पर 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

गाजीपुर/बाराचवर। बरेसर पुलिस ने मु‍खबिर की सूचना पर दस हजार का इनामियां बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। जानकारी के मुताबिक थानाध्‍यक्ष रामबिराज सिंह को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि दस हजार का इनामियां बदमाश शक्‍कापुर गांव निवासी परसिधन राजभर पुत्र रामज्ञा‍नी राजभर जो झोला छाप डाक्‍टर भी है, कहीं भागने की फिराक में है। थानाध्‍यक्ष ने अपने हमराहियों के साथ तिराहीपुर गांव के पास से इनामियां बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार अंजू देवी पुत्री दिगपाल राजभर ने बरेसर थाने में अभियोग पंजीकृत करायी थी कि मेरा पति परसिधन राजभर व उनके साथी इन्दल शर्मा द्वारा विगत दिनों रात्रि में सोते समय बिजल का तार सटाकर मुझे तथा मेरे दो बच्चो की हत्या करना चाहता था। इस मामले में एक अभियुक्त इन्दल शर्मा पहले ही जेल जा चुका है। ईनामियां अपराधी को गिरफ्तार करने वालो में थानाध्यक्ष रामविराज सिहं, बाराचवर चौकी प्रभारी रामाश्रय राय, कांस्टेबल सोनू कुमार, अभय यादव, राजू, राहूल अ‍ादि शामिल रहे।

गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *