बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर टोल प्लाजा फतेहगंज पश्चिमी मे स्थित राजश्री मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने फर्जीबाड़े का आरोप लगाकर जोरदार नारेबाजी की और प्रदर्शन करते हुए हाइवे जाम कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे और इलाके मे अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर और कार्रवाई का भरोसा देकर हाइवे से जाम खुलवाया। आपको बता दे की नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा स्थित राजश्री मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को जब पता चला कि उनका कॉलेज इंडियन नर्सिंग काउंसिल से अप्रूवड नही है तो उन्होंने कॉलेज मैनेजमेंट पर अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए जोरदार नारेबाजी की और प्रदर्शन करते हुए हाइवे जाम कर दिया। वही इस दौरान समाजवादी छात्र सभा ने भी प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं का समर्थन करते हुए धरना दिया। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे और इलाके मे अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर और कार्रवाई का भरोसा देकर हाइवे से जाम खुलवाया। हालांकि प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राएं हर हाल में अपने साथ न्याय चाह रहे है। इस दौरान प्रदर्शकारियों ने बताया कि जब वह एडमिशन लेने आए थे तो उन्हें यह बताया था कि राजश्री मेडिकल कॉलेज इंडियन नर्सिंग काउंसिल से अप्रूवड है। जिसके अनुसार ही उनसे फीस जमा कराई गई। इसके साथ ही उसके सभी रूल्स भी फॉलो कराए गए। प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं का आरोप है कि राजश्री मेडिकल कॉलेज अवैध रूप से तमाम कोर्सेस संचालित कर रहा है। जिसका कॉलेज फैकल्टी भी सहयोग कर रही है। वहीं जब वह इस बात का विरोध कर रहे हैं तो उन्हें परीक्षाओं में फेल कर देने की धमकियां दी जा रही है। आरोप है कि प्रदर्शन करने जा रहे कई छात्रों को कॉलेज प्रबंधन ने बंधक भी बनाने का भी प्रयास किया।।
बरेली से कपिल यादव