मिर्ज़ापुर-अहरौरा थाना क्षेत्र में नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।दरअसल, 17 मई को भोर में पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर अकेली 15 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म किया। घटना के वक्त पीड़ित लड़की के माता-पिता घर से बाहर थे। तभी आरोपी युवक संदीप अपने साथी के साथ भोर में लड़की के घर में घुस गया। उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के वक्त संदीप का दूसरा साथी इस दौरान घर के बाहर रखवाली कर रहा था। पीड़ित लड़की ने घर लौटने पर अपने परिजनों से जब अपने साथ हुए घटना के बारे में बताया तो परिजन भी स्तब्ध रह गए।पीड़ित लड़की को लेकर परिजन अहरौरा थाने पहुंचे जहां पर उन्होंने पुलिस को घटना के संबंध में लिखित तहरीर दिया। घटना कि जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने भी पीड़ित के घर पहुंच कर उसका हालचाल लिया। वहीं पुलिस ने आरोपी युवक संदीप कुमार पटेल पुत्र रामदुलार और उसके साथी शमशेर पटेल उर्फ टिंकू पुत्र राधेश्याम आरोपी युवक कही भागने के फिराक में थे लेकिन अहरौरा थाना के थानाध्यक्ष आरोपियो की तलाश में जुटे थे और अंततःआज सुबह छः बजे
चुनार चौराहा से गिरफ्तार कर लिया गया और मुकदमा विभिन्न धाराओं में धारा 376 (2) झ,506 IPC, पाक्सो एक्ट ,व एस सी एस टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
– मिर्ज़ापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट