बरेली। जनपद के सेटेलाइट बस स्टैंड पर सीएनजी पंप के पास बुधवार देर रात खासा बवाल हो गया। बारादरी के युवकों ने बिथरी चैनपुर के युवकों को जमकर पीटा। पथराव भी किया। घटना में दो लोगों का सिर फट गया। चाय की दुकान में तोड़फोड़ की गई। कार के शीशे तोड़ दिए गए। बचाने पहुंचे चीता मोबाइल के सिपाहियों से भी हमलावर भिड़ गए। पुलिसकर्मी के साथ भी हाथापाई की। सिपाहियों ने एक युवक को पुलिस जीप में बैठा लिया तो उसे खींचने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि आरोपी हमलावर नशे मे धुत थे। घटना का वीडियो भी सामने आया है। मामले मे पांच लोगों को नामजद कर मुकदमा दर्ज कराया है। मिली जानकारी के अनुसार जनपद के सेटेलाइट बस अड्ढे पर सीएनजी पंप के सामने चाय की दुकान पर रात 10 बजे के बाद विवाद शुरू हुआ। बिथरी चैनपुर के गांव कंथरिया निवासी राजीव ने बताया कि वह अपने कुछ साथियों के संग सेटेलाइट स्टैंड से अपने गांव जा रहे थे। तभी बाबू चाय के खोखे के पास नशे की हालत में कटरा चांद खां मौर्य मंदिर के पास रहने वाले सूर्य प्रकाश सक्सेना और उसके साथियों ने उनको थप्पड़ मार दिया। इसी दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने उनके सिर में डंडा मार दिया। हमले मे उसका और उसके एक साथी का सिर फट गया। चीता पर तैनात पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और युवकों को बचाने का प्रयास किया। दोनों पुलिसकर्मियों ने चाय की दुकान पर काम करने वाले लड़कों को और युवक के साथियों को पकड़ लिया। थाने में सूचना दी। इस बीच एक युवक छूटकर भाग गया। थाने की जीप में एक युवक को बैठाने पर आरोपियों ने उसे वहां पर भी पीटा। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पथराव भी किया। पुलिस से भी हाथापाई की। सूचना पर थाना बारादरी और इज्जतनगर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद घायल युवकों को थाने ले जाया गया। इस बीच हमलावर फरार हो गए। वहां मौजूद किसी ने घटना का वीडियो बना लिया। इसमें कुछ लोग एक युवक को बेरहमी से पीटते दिख रहे हैं। पुलिसकर्मी उसे बचाने का प्रयास कर रहे हैं। इंस्पेक्टर बारादरी ने बताया कि पीड़ित पक्ष से ली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव