बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोप मे दंपत्ति को गिरफ्तार कर उनके पास से 2.76 लाख की 23 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। उत्तराखंड से स्मैक खरीदकर क्षेत्र मे फुटकर मे नशेड़ियों को बेचते थे। पुलिस को गुरुवार को कस्बा मे घर के दरवाजे पर स्मैक बेचने की सूचना मिली। सूचना पर एसओ घनंजय कुमार पांडेय व उप निरीक्षक राजेश कुमार रावत ने पुलिस के साथ फतेहगंज पश्चिमी के कस्बा के मोहल्ला सराय में छापा मारा। पुलिस ने घर पर छापा मार रिफाकत पुत्र शखावत एवं रेशमा पत्नी रिफाकत को गिरफ्तार कर उनके पास से 2.76 लाख रुपए कीमत की 23 ग्राम स्मैक बरामद हुई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उत्तराखंड से स्मैक खरीद कर लाते है। कस्बा में फुटकर मे स्मैक बेचते हैं। रेशमा पहले उधमसिंह नगर उत्तराखंड में अपना कारोबार करती थी। रेशमा की पहली शादी अजहर से हुई थी। अजहर के स्मैक तस्करी मे जेल जाने पर रेशमा के संबंध रिफाकत से हो गए। रेशमा के विरुद्ध उत्तराखंड के काशीपुर थाने मे एनडीपीएस एक्ट के छह और बनवसा थाने मे दो मुकदमे दर्ज है। इसी तरह रिफाकत के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के बारादरी थाने में तीन और फतेहगंज पश्चिमी मे एक केस दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी धनंजय पांडेय, एसआई राजेश कुमार रावत, हेड कांस्टेबल अनुज कुमार, अनिल कुमार, अमित माथुर, कांस्टेबल कपिल कुमार, मो. इरशाद, मुकेश कुमार शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव