बरेली। थाना किला क्षेत्र मे बड़े बाजार की वरदान प्रिंटिग प्रेस मे सोमवार की सुबह आग लग गई। स्थानीय दुकानदारों और लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया। हालांकि दमकल की चार गाड़ियों भी मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक आग बुझा ली गई थी। बड़े बाजार की खैरुल्ला गली में मॉडल टाउन निवासी मनोज कुमार की वरदान प्रिंटिंग प्रेस का गोदाम बना है। सुबह पौने दस बजे करीब शॉर्ट सर्किट से इसमें आग लग गई। दुकान व गोदाम में कागजों व स्टेशनरी का अंबार था, इसलिए कुछ ही देर में दुकान आग का गोला बन गई। इससे आसपास के दुकानदारों और वाशिंदों में भगदड़ मच गई। उन्होंने मोटर और पाइप की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास कर पुलिस को सूचना दी। कोतवाली व किला थाना पुलिस ने फौरन फायर ब्रिगेड को कॉल कर दी। करीब आधा घंटे के अंतराल में सिविल लाइन व परसाखेड़े अग्निशमन केंद्र से चार दमकल मौके पर पहुंची। हालांकि फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने से पहले ही लोगों ने आग पर काबू कर लिया था। दुकान मालिक मनोज ने हजारों का सामान जल कर राख होने की जानकारी पुलिस को दी है। आशंका जताई जा रही है कि आग शार्ट सर्किट से लगी होगी। एफएसओ संजीव कुमार ने बताया कि आग लगने के सही कारणों के लिए जांच की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव