शीशगढ़/ बरेली- जिला बरेली के शाही थाने के ग्राम नौगवां में आज शनिवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। मिट्टी की ढांग गिरने से आधा दर्जन लोग मिट्टी के नीचे दब गए। जससे अफरा तफरी मच गई। मौके पर भारी भीड़ जमा हो ग।ई जे सी बी मंगाई गई।
जानकारी के अनुसार ग्रामीणों व पुलिस की मदद से बचाव कार्य शुरू हुआ। मिट्टी में दबे हुए लोगों को बाहर निकालकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर ज्वाला देवी व शेरू की मौत हो गई। जबकि ओमप्रकाश की हालत नाजुक है।बताया जाता है कि जिस स्थान पर हादसा हुआ है वहां पर हर साल मिट्टी उठाई जाती है। हर साल हादसे भी होते है। लेकिन इससे ग्रामीण सबक नही लेते है सूचना पाकर एसडीएम आर ऐ सिंह चौहान भी पहले घटना स्थल एवं बाद अस्पताल पहुंच गए।
-मो0 अज़हर ,शीशगढ/ बरेली