बरेली। शासन से जारी कार्यक्रम के अनुसार शनिवार की सुबह 11.30 बजे मुख्यमंत्री लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट से बरेली के लिए राजकीय हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे बरेली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। चेंजओवर कर यहां से मुरादाबाद के लिए रवाना होंगे। मुरादाबाद में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। लखनऊ से मुरादाबाद जाने के दौरान बरेली एयरपोर्ट पर चेंजओवर करेंगे। मुख्यमंत्री करीब दस मिनट तक एयरपोर्ट पर मौजूद रहने के बाद मुरादाबाद सम्मेलन स्थल के लिए रवाना होंगे। वह करीब 10 मिनट एयरपोर्ट पर चेंजओवर के बाद मुरादाबाद रवाना होंगे। करीब घंटे भर सम्मेलन में मौजूद रहकर फिर लखनऊ रवाना होंगे। मुख्यमंत्री के चेंजओवर को लेकर शुक्रवार को पुलिस प्रशासन के अफसरों ने सुरक्षा संबंधी तैयारियों मे जुटे रहे। खुफिया विभाग भी सक्रिय हो गया है।।
बरेली से कपिल यादव