फिर सताने लगा कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 डर, संदिग्ध मरीजों की होगी आरटीपीसीआर जांच

बरेली। सात माह पहले बरेली कोरोनामुक्त हो चुका है। अब केरल में कोरोना के नए वैरिएंट जेएन-1 के मरीज मिलने से फिर दहशत हावी हो रही है। इस बार कोरोना का नया वैरिएंट सामने आया है, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सतर्क रहने का अल्टीमेट जारी कर दिया है। प्रदेश सरकार से एडवाइजरी जारी होने के बाद जिले में भी कोरोना संदिग्ध मरीजों की निगरानी शुरू हो गई है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. प्रशांत रंजन ने बताया कि अलर्ट आते ही जिले के सभी एमओआइसी को हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है। बुधवार को सभी की एक तत्काल बैठक भी बुलाई गई, जिसमें विस्तृत गाइडलाइन की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि फिलहाल सभी को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जो भी सांस के मरीज हों उनकी जांच कराई जाए। कोविड लक्षण बालों की भी जांच को कहा गया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. मीसम अब्बास के मुताबिक सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन (सारी), इंफ्लुएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई) के मरीजों की आरटीपीसीआर जांच कराई जाएगी। रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल केजीएमयू लखनऊ भेजे जाएंगे। रिपोर्ट आने तक मरीज तीन सौ बेड अस्पताल में आइसोलेट होंगे। निगेटिव रिपोर्ट आने पर ही उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा। हालत बिगड़ने की स्थिति में उन्हें एल-3 अस्पताल में भर्ती कराया जा सकता है। मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने निर्णय लिया है कि अगर जिले में गंभीर रूप से खांसी और जुकाम वाले मरीज मिलते है तो उनको हल्के में ना लिया जाए। ऐसे मरीजों की आरटीपीसीआर जांच कराई जाएगी। साथ ही बाहर से आने-जाने वाले मरीजों पर भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। जिससे वायरस का प्रसार रुक सके। भारत मे अभी तक इस के 21 नए मामले सामने आए हैं। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जिले में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल बरेली मे इसका एक भी मामला देखने को नहीं मिला है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *