कन्या इंटर कॉलेज के सामने से हटाया जाए अवैध टेंपो स्टैंड

बरेली। कोतवाली मे हुई बैठक में व्यापारियों ने बाजार मे हाईवे के अतिक्रमण की वजह से लग रहे जाम को रोकने की मांग की। कन्या इंटर कॉलेज के सामने बने टेंपो स्टैंड को हटाने की मांग करते हुए बच्चियों से हो रही छेड़खानी रोकने के लिए कहा। इंस्पेक्टर ने व्यापारियों की मांग पर पुलिस टीम में गठित की है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने विभिन्न समस्याओं को लेकर कोतवाली में पुलिस टीम के साथ बैठक करने का फैसला लिया। मंगलवार की शाम तमाम व्यापारी कोतवाली पहुंचे।उन्होंने इंस्पेक्टर रामसेवक को बताया कि मेंन बाजार मे हाईवे पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। जिसकी वजह से प्रतिदिन हाईवे पर जाम लगा रहता है। जाम की वजह से लोगों का आवागमन दुश्वार हो गया है। वही किशोर चंद और श्याम सुंदर कन्या इंटर कॉलेज के सामने बने टेंपो स्टैंड पर खड़े होकर शोहदे बच्चियों के साथ छेड़खानी करते है। लाइन पार मठिया की बाजार में पुलिस कर्मी तैनात नही है। जिसकी वजह से लूटपाट का अंदेशा बना रहता है। व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को सुनने के बाद कोतवाल ने नगर पालिका को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के लिए कहा। वही किशोर चंद कंया इंटर कॉलेज के सामने बने टेंपो स्टैंड को तत्काल हटाने का भरोसा दिया। हाईवे के जाम को काबू में करने के लिए स्टेशन रोड तिराहे से लेकर गौसगंज पुलिया तक बड़े वाहनों की एंट्री पर रोक लगाने का आश्वासन दिया। लाइन पार मठिया की बाजार की सुरक्षा के लिए पुलिस सहायता बूथ तत्काल बनाने क्या भरोसा देकर बाजार में चौकी बनाने का प्रस्ताव जिला मुख्यालय के अफसरों को भेजने का भरोसा दिया। बैठक मे व्यापार मंडल के महावीर जायसवाल, अनुज शुक्ला, अनुज पांडे, सुधीर, महेश सर्राफ व डब्लू भारद्वाज आदि थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *