बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सोमवार को थाना क्षेत्र मे स्मैक की तस्करी करते हुए पुलिस ने नशे के धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 10 ग्राम स्मैक बरामद हुई। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर चैंकिग के दौरान ब्लाक के सामने पुलिया के पास एक तस्कर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही भाग निकला। पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। पूछताछ करते हुए उसकी तलाशी ली गई। उसके कब्जे से 10 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ मे उसने अपना नाम चांद पुत्र बली मोहम्मद निवासी वार्ड नं. 15 मोहल्ला भोलेनगर कस्बा व थाना फतेहगंज पश्चिमी बताया। साथ ही बताया कि थाना अलीगंज क्षेत्र के व्यक्ति से स्मैक खरीदकर फुटकर रूप से घूम घूमकर क्षेत्र मे बेचता है। आरोपी पर पहले से एनडीपीएस के दो मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम उपनिरीक्षक राजेश कुमार रावत, हेड कांस्टेबल अनुज कुमार, अनिल कुमार, अमित माथुर शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव