महिलाओं व बालिकाओं को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव खिरका जगतपुर के प्राथमिक विद्यालय प्रांगण मे मटरु लाल लाली देवी मेमोरियल ट्रस्ट बरेली के नेतृत्व मे महिला सशक्तिकरण एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हेड फाउंडेशन बरेली ने किया। इस अवसर पर लगभग 125 महिलाएं एवं बालिकाओं ने प्रतिभा किया। डॉ भरत गंगवार, डॉ मोहन स्वरूप गंगवार, योगेश कुमार (पर्यावरण विशेषज्ञ), स्वाति गंगवार, राखी गंगवार (सोशल एक्टी बिष्ट एवं अध्यापक) तथा रजनी गंगवार ने महिलाओं एवं बालिकाओं के व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं हाइजीन के बारे में विस्तार से समझाया। साथ ही पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। बालिकाओं और महिला को अपराध के प्रति सचेत रहने तथा महिला अपराधों के रोकथाम के प्रति समझाया। उसके बाद सभी महिलाओं एवं बालिकाओं को सेनेटरी पैडस वितरित किए गये। ट्रस्ट के अध्यक्ष कैप्टन वीपी सिंह सेवानिवृत्ति के द्वारा वितरित किए गये। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी भगवती शर्मा का विशेष सहयोग रहा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *