आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्था ने आर्थिक रूप से कमजोर कन्या का कराया विवाह

शाहजहाॅपुर। आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान ने आर्थिक स्थित से कमजोर परिबार की कन्या कु. साक्षी के विवाह की जिम्मेदारी लेते हुए कराया विवाह।आर्थिक स्थिति से कमजोर परिबार होने के कारण विवाह में आने वाली समस्या को दूर करते हुए समिति के सचिव नीरज बाजपेई ने कु. साक्षी का विवाह महेश कनौजिया बदायूं के साथ तय करके राम चरन लाल धर्मशाला खिरनी वाग में विवाह सम्पन्न कराया।
रामचरन लाल धर्मशाला खिरनी वाग शाहजहाॅपुर में धूमधाम से विवाह सम्पन्न हुआ और बडे बुजुर्गो ने वर-वधू को आर्शीवाद दिया इसके उपरान्त भरपूर उपहारों एवं ग्रहस्थी के सामान के साथ वधू को विदा किया गया। हरि शरण बाजपेई सचिन बाथम अरविंद कनौजिया एवं नीरज बाजपेई द्वारा कन्या दान किया गया। इससे पहले समिति के माध्यम से 114 परिबारों की आर्थिक स्थित से कमजोर एवं दिव्यांग कन्याओं का विवाह कराया जा चुका है समिति के माध्यम से यह 115 वाॅ विवाह सम्पन्न कराया गया
आदर्श दिव्यांग कन्याण संस्था दिव्यांग जनों के हितार्थ कार्य करती है। शुरूआत आर्थिक स्थित से कमजोर एवं दिव्यांग कन्याओं के विवाह से हुई। अब संस्था जरूरतमंदो की मदद भी करती है।
गुरुवार कोें धूम-धाम से बारात आयी और विवाह की सारी रस्में पूरी हुई। जयमाल कार्यक्रम के बाद वर-वधू ने अग्नि को साक्षी मानकर फेरे लिए जिसके उपरान्त सभी रस्में पूरी कराते हुए अगले दिन शुक्रवार को प्रातः विदाई की गयी। विधि विधान से हवन पूजन एवं फेरे सम्पन्न हुए समिति के प्रदेश सचिव नीरज बाजपेई ने अपने हाथों से बारातीयों का स्वागत किया उसके उपरान्त भोजन कराया। सभी ने इस पुनीत कार्य की सराहना की। इस अवसर पर समिति की प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी अग्निवेश गरिमा बाजपेई वेदप्रभा बाजपेई हेमलता राजेश सक्सेना अतुल मौर्य अमित कनौजिया विक्रम कुमार नवीन गुप्ता प्रदीप कुमार ने सहयोग एवं स्वागत कर वर वधु को आशीर्वाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *