511 हिंदू जोड़ों ने लिए फेरे, 27 मुस्लिम जोड़ों ने कहा- निकाह कुबूल है

बरेली। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गुरुवार को बरेली क्लब में शहनाई की गूंज रही। दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन गुरुवार को 538 जाेड़ों की शादियां संपन्न कराई गई। 511 हिंदू जोड़ों ने फेरे लेकर जीवन भर के लिए एक-दूसरे का हाथ थामा जबकि 27 मुस्लिम जोड़ों ने तीन बार कुबूल है कहकर निकाह की रस्मों को पूरा किया। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने फूल बरसाकर नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया। समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर जोड़ों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम रविंद्र कुमार, सीडीओ जग प्रवेश ने दूल्हा-दुल्हन के बीच जाकर बातचीत की। गायत्री परिवार ने हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 511 हिंदू जोड़ों को अग्नि काे साक्षी मानकर सात फेरे कराए। दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे का हाथ थामा और हमेशा सुख-दुख में साथ निभाने का वचन दिया। 27 मुस्लिम जोड़ों काे काजी ने निकाह पढ़ाकर कार्यक्रम को संपन्न कराया। सीडीओ जग प्रवेश के अनुसार कार्यक्रम मे बिथरी चैनपुर के 24, फरीदपुर के 74, भुता के 137, फतेहगंज पश्चिमी के 83, मीरगंज के 77, भोजीपुरा के 90, नगर निगम के 13, नगर पालिका फरीदपुर के तीन, नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी से एक, नगर पंचायत मीरगंज के दो जोड़ों का विवाह कराया गया है। जोड़ों को उपहार स्वरूप प्रेशर, डिनर सेट, सीलिंग फैन, बिछिया, पायल, बक्सा, क्रॉकरी सेट, पैंट-शर्ट कपड़ा, साड़ी आदि दी गई। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉ. राकेश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, डॉ. डीसी. वर्मा, डीएम रविंद्र कुमार, वन मंत्री के प्रतिनिधि अनिल कुमार, सीडीओ ने नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया। परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह, डीसी मनरेगा हसीब अंसारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार समेत 20 जिला, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व्यवस्थाओं की देखरेख में लगे रहे। वहीं, 150 कर्मचारियों काे अलग-अलग जिम्मेदारी के लिए लगाया गया था। शादी में आए जोड़ों और उनके परिवार के बड़े लोगों के साथ बच्चों को पीने के पानी के लिए परेशानियां उठानी पड़ीं। यहां ग्लास की व्यवस्था नहीं की गई थी। जिस जगह पानी का टैंकर खड़ा था, वहां लोगों को हाथ से पानी पीना पड़ रहा था। बाल श्रम के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने वाले अफसरों के सामने ही गुरुवार को सामूहिक विवाह के कार्यक्रम में नियमों की धज्जियां उड़ाई गई। 14 से 15 साल की उम्र के बच्चों से काम कराया जा रहा था। शादी में लोगों की जूठी प्लेट को कुछ नाबालिग उठाकर एक जगह इकट्ठा कर रहे थे तो कुछ प्लेट साफ कर रहे थे। यह सब कुछ अफसरों की नजरों के सामने होता रहा था, लेकिन इसके बाद भी वे नजरें फेरे रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *