विवादित टिप्पणी के आरोप मे नूपुर जे. शर्मा पर कार्रवाई की मांग, मुस्लिम जमात ने दी तहरीर

बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी संगठन के लोगों के साथ सोमवार को कोतवाली पहुंचे और ऑप इंडिया की संपादक नूपुर जे शर्मा के खिलाफ शिकायती पत्र दिया। जिसमें आरोप लगाया कि नूपुर जे शर्मा ने ख्वाजा गरीब नवाज को लेकर टिप्पणी की है। जिससे मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हुई है। जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी की तरफ से दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि एक वेबसाइट की संपादक नूपुर जे. शर्मा ने हजरत ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर शरीफ की शान में गुस्ताखी की है। उनके बयान से मुस्लिम समाज के लाखों लोगों के दिलों को ठेस पहुंची है। मुस्लिम समाज उनके बयान की कड़ी निंदा करता है। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि हजरत ख्वाजा गरीब नवाज ने 800 वर्षों से अधिक समय से दुनिया को शांति और सद्भाव का पैगाम दिया है। उनकी दरगाह से उनके अनुयायी अपनी मुरादें पाते हैं। उनकी दरगाह पर सभी धर्मों के लोग बिना किसी भेदभाव के जाते हैं और अपनी मन्नतें मांगते हैं। उन्होंने कहा कि नूपुर के बयान से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है। इसलिए नूपुर जे. शर्मा के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि कट्टरपंथी विचारधारा के लोग ऐसी भड़काऊ टीका टिप्पणी भविष्य में न करे। मौलाना ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह को सूफी विचारधारा का केंद्र माना जाता है। हर साल उर्स के मौके पर देश के प्रधानमंत्री चादर भेजकर अपनी आस्था प्रकट करते हैं। इसलिए सरकार को चाहिए कि लाखों हिंदू और मुस्लिम लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के जुर्म में नूपुर जे शर्मा के खिलाफ एफआईआर लिखकर कानूनी कार्रवाई की जाए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *