फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। पुलिस ने सोमवार को लाउडस्पीकर के खिलाफ अभियान चलाया। धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर मानक से अधिक ध्वनि मे बज रहे लाउडस्पीकर को उतरवा दिया। शासन के निर्देश पर जनपद बरेली के कस्बों मे सोमवार को धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर अवैध रूप से लगे लाउडस्पीकर हटाने का अभियान चलाया गया। पुलिस की टीमें गांव-गांव गई। जहां-जहां निर्धारित मानक से अधिक ध्वनि पाई गई, वहां से लाउडस्पीकर और साउंड सिस्टम हटवा दिए गए। कुछ मामलों में रिपोर्ट भी दर्ज की गई है। फरीदपुर नगर के मोहल्ला भूरेखां गौटिया में इबादतगाह पर लगे लाउडस्पीकर को पुलिस ने उतरवा दिया। मानक से अधिक ध्वनि पाए जाने पर इमाम ताहिर अली व पूर्व सभासद सहित तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। वही कस्बा फतेहगंज पश्चिमी मे भी धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर अवैध रूप से लगे लाउडस्पीकर हटाने का अभियान चलाया गया। पुलिस की टीमें गांव-गांव गई। जहां-जहां निर्धारित मानक से अधिक ध्वनि पाई गई वहां से लाउडस्पीकर और साउंड सिस्टम हटवा दिए गए। कुछ मामलों मे रिपोर्ट भी दर्ज की गई है। थाना क्षेत्र के गांव इस्लामनगर, रसूला में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को पुलिस ने उतरवा दिया। मानक से अधिक ध्वनि पाए जाने पर चेतावनी भी दी गई।कार्यवाहक थाना प्रभारी ब्रहमपाल सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर कस्बा व गांवो में जहां निर्धारित मानक से अधिक ध्वनि पाई गई उन धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर व सिस्टम हटवा दिए गए। इसके अलावा आंवला, शेरगढ़, मीरगंज, बहेड़ी और नवाबगंज में भी अवैध लाउडस्पीकर हटाने का अभियान चलाया गया।।
बरेली से कपिल यादव