बहेड़ी, बरेली। थाना बहेड़ी मे मुख्य बाजार में पुराना रोडवेज पर स्थित इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में भीषण आग लग गई। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका लेकिन तब तक शोरूम मे रखे फ्रिज वाशिंग मशीन टीवी सहित सारा सामान जलकर राख हो गया। शोरूम मालिक के अनुसार आग से करोड़ो का नुकसान हो गया है। कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बहेड़ी के मेन नैनीताल रोड पर ईदगाह के सामने स्वदेशी इंटरप्राइजेज के नाम से मोहम्मद शवाब की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। रविवार को चचेरे भाई की शादी होने की वजह से दुकान बंद थी। बताया जाता है कि दोपहर के वक़्त शॉर्ट सर्किट होने से दुकान में आग लग गई। दुकान से धुआं निकलने पर जब शटर खोलकर देखा गया तब दुकान मे रखे सारे सामान को आग अपनी चपेट मे ले चुकी थी। सूचना के कुछ देर बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों को दुकान में लगी आग बुझाने में करीब चार घंटे का वक्त लग गया। आग लगने की जानकारी लगने पर जिलाधिकारी सहित एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एडीएम दिनेश मिश्रा, उपजिलाधिकारी अजय कुमार उपाध्याय, सीओ तेजवीर सिंह मौके पर पहुंच गए। दुकान मालिक मोहम्मद शवाब के मुताबिक आग से उसका करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपये का माल जलकर राख हो गया। कस्बे मे फायर बिग्रेड के पास आग बुझाने के पुख्ता इंतमाम न होने से भी आग लगने पर समय रहते उसको बुझाया नहीं जा पाता है, जिस कारण दुकानदारों का नुकसान हो जाता है। आग की घटनाओ के बाद भी फायर बिग्रेड की व्यवस्थाओं में सुधार नहीं किया जा रहा है जिसका खामियाजा दुकानदारों को भुगतना पड़ता है।।
बरेली से कपिल यादव