शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र के गांव कुर्रीयां कला में उधर शराब न देने पर दबंगो ने सेल्समैन को गोली मार दी घायल सेल्समैन को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया कांट क्षेत्र के गांव पल्हौरा निवासी होरीलाल शुक्ला कुर्रीयां कला गांव में अंग्रजी शराब की दुकान पर सेल्समेन करते है सोनू दुकान पर उधर शराब लेने पहुंचे।होरीलाल ने पहले की उधारी मांगते हुए उधर शराब देने से मना कर दिया सोनू ने गाली गलौज शुरू कर दी बिरोध किया तो सोनू साथियों के साथ दुकान पर लड़ने लगा होरीलाल और उनके पुत्र अभिषेक ने विरोध किया तो उसके के साथ मारापीटा शुरू कर दी मनोज ने राइफल से फायरिंग शुरू कर दी जिसमे एक गोली होरिलाल के दाहिने हाथ मे लगी और वो लहूलुहान होकर गिर पड़े गोली लगने की सूचना पुलिस को दी मौक़े पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू कर दी।
– अंकित शर्मा, शाहजहांपुर