बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नेशनल हाईवे पर दो बाइक सवार आमने-सामने टक्कर होने के कारण घायल हो गए। जिसमे एक गंभीर घायल है। पुलिस ने घायलो को अस्पताल भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार करीब ग्यारह बजे कस्बा के मोहल्ला नौगवां निवासी जमुना प्रसाद अपनी पत्नी के साथ बाइक से खिरका सीएचसी दवा लेने जा रहे थे।हाईवे पर पहुंचने पर उल्टी साइड पर सामने से आ रहे अनियंत्रित बाइक सवार दो युवकों से उनकी टक्कर हो गई। मोटरसाइकिल गिरने से उनको गंभीर चोट आई। दूसरी बाइक सवार नन्हे भी चोटिल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर जमुना प्रसाद को अस्पताल भेज दिया जबकि दूसरा बाइक सवार खुद ही प्राथमिक उपचार करा कर घर चला गया।।
बरेली से कपिल यादव