बरेली – विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु विधानसभा निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने के लिए चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज उप जिलाधिकारी आंवला द्वारा जवाहरलाल लोधी डिग्री कॉलेज मदकरा मजरा जगन्नाथपुर में 01-01-2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नए मतदाता के नाम जोड़ने हेतु सभी छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया। मतदान के अधिकार के संबंध में जानकारी भी दी गई छात्र छात्राओं द्वारा रंगोली आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। गौरी शंकर महाविद्यालय गुलरड़िया उपराला में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जो छात्र-छात्राओं 18 वर्ष पूर्ण कर चुके, उनका पंजीकरण भी किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज बरोर में छात्र-छात्राओं द्वारा रैली का आयोजन किया गया है विकासखंड क्यारा के पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज चौबारी के छात्र छात्राओं द्वारा निबंध प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता एवं 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नवयुवकों को फॉर्म 6 के नवीन पंजीकरण करने हेतु जागरूक किया गया।