समाजवादी सामाजिक न्याय यात्रा का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

*समाजवादी पार्टी के नेता शानू वारसी के कार्यालय पर पहुंची यात्रा , हुई प्रेस वार्ता , सपा नेता रामअवतार सिंह सैनी ने बीजेपी को लिया आड़े हाथों

चंदौसी ।समाजवादी पार्टी ने जातीय जनगणना के पक्ष में माहौल बनाने के लिए सामाजिक न्याय यात्रा की शुरुआत की है समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने , दलितों अल्पसंख्यकों के बीच पार्टी का आधार मजबूत करने के लिए सपा ने शुरू की ‘सामाजिक न्याय यात्रा समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने पीडीए – पिछड़े
(पिछड़े वर्ग) दलित और अल्पसंख्यक (अल्पसंख्यक) के बीच अपनी पार्टी का आधार मजबूत करने के लिए सामाजिक न्याय यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी। यात्रा का नेतृत्व बिजनौर जिले के नूरपुर से सपा विधायक रामअवतार सिंह सैनी कर रहे हैं।शनिवार को जनपद सम्भल स्थित चंदौसी पहुंचे जहाँ समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ सम्भल चन्दौसी कार्यकर्ताओं ने सपा नेता शानू वारसी के यहां हुआ जोरदार स्वागत। जिले में पहुंची यात्रा में शामिल नूरपुर (बिजनौर) विधानसभा के विधायक रामअवतार सिंह सैनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के गरीब, किसान, मजदूर, पिछड़े, दलित, आदिवासी एवं अल्पसंख्यकों को अब तक हक और सम्मान नहीं मिला है।भाजपा सरकार में महंगाई, भ्रष्टाचार, अन्याय चरम पर है। भाजपा की नीतियां पीडीए विरोधी हैं। इन्हीं सवालों को लेकर पीडीए समाजवादी सामाजिक न्याय यात्रा जनता को जागरूक करने का काम करेगी। यह न्याय यात्रा पीलीभीत, शाहजहाँपुर, बदांयू, बरेली, संभल और गाजियाबाद जिलों को कवर करेगा और बिजनौर में समाप्त होगा । राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के आवाहन पर प्रदेश में चल रही है। समाजवादी सामाजिक न्याय यात्रा का हिस्सा बने हैं सम्भल वासी यह जोश ऐसे ही बरकरार रखना है ।चंदौसी ओरछी चौराहे पर किया गया स्वागत और यह भीड़ नहीं है यह सब समाजवादियों की यात्रा है ।विधायक
रामअवतार सिंह सैनी का चंदौसी ओरछी चौराहे पर फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया फिर चैरमैन प्रत्याशी चंदौसी श्रीमती खालिदा वारशी सानू वारसी के प्रतिष्ठान पर रथ से आए हुए विधायक रामअवतार सिंह सैनी काफिला पहुंचा हुआ स्वागत। सैनी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में पीडीए की जरूरत है।पिछड़ा अल्पसंख्यक दलित सब मिलकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को उखाड़ ने का काम करेंगे ।समाजवादी सामाजिक न्याय यात्रा पीडीए को एक जुट करने का काम करेगी ।कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष असगर अली अंसारी ,जिला महासचिव कृष्णमुरारी शंखधार ,शानू वारसी , हाजी असरफ अली ,भवना सक्सेना , उमेश यादव, विधानसभा अध्यक्ष सतीश प्रेमी , पूरनलाल मौर्य , ओमप्रकाश प्रजापति ,मुन्नालाल शाक्य ,सुरेंद्र यादव , अभय प्रताप यादव , मा. अकिल शेरी ,जयवीर यादव , उमेश गुप्ता रेवाराम विजय यादव सतेंद्र कुमार निर्पेंद्र यादव तनवीर कुरेशी शोभित कुमार सोमवीर सिंह कपिल देव रजत यादव संजय मदान के . डी . यादव रंजीत कुमार आइ डी यादव शकुन्तला मौर्य होराम सिंह सौराज सिंह विनोद कुमार उमेश यादव प्रधान आदि मौजूद रहे। चन्दौसी में भी समाजवादी न्याय यात्रा के चंदौसी बदायूं हाईवे पर पहुंचे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *