एसएसपी कार्यालय के बाहर कार्रवाई न करने का आरोप लगाकर महिलाओं ने किया धरना प्रदर्शन

बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र के संजयनगर मे बुधवार रात दो पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग की घटना में दोनों ओर से रिपोर्ट के बावजूद पटाक्षेप नही हो पा रहा है। शुक्रवार को यादव पक्ष की महिलाओं ने एसएसपी दफ्तर के बाहर सड़क पर लेटकर प्रदर्शन किया। इससे सड़क पर जाम लगने लगा। पुलिस ने बमुश्किल समझाया। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें उठाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। संजयनगर निवासी राजू यादव का कहना है कि बुधवार रात उनका बेटा देव यादव श्रेया बरातघर के पास से गुजर रहा था तो कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया। मारपीट कर उसकी पीठ में चाकू मार दिया। उनका बेटा निजी अस्पताल में भर्ती है और दूसरे पक्ष ने उन लोगों को फंसाने के लिए अपने हाथ मे गोली मार ली। बारादरी पुलिस ने भी उनकी ही रिपोर्ट दर्ज की और उन लोगों की सुनवाई नही की। इसके चलते ही उन लोगों ने एसएसपी कार्यालय के सामने सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर सीओ डॉक्टर दीपशिखा समेत अन्य पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और धरने से उठाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस पहले ही दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर चुकी है। उन्हीं की विवेचना के आधार पर कार्रवाई होगी। माहौल खराब करने व भ्रामक बातें करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *