डकैती-सामुहिक दुष्कर्म मामले में बड़ा खुलासा: महिला ने प्रेमी के साथ दिया घटना को अंजाम

बिजनौर/नगीना – यूपी के बिजनौर में नगीना देहात थाना क्षेत्र के एक प्रमुख थोक व्यापारी के घर में घुसे पांच बदमाशों ने खूब तांडव मचाया। घर में अकेली व्यापारी की पत्नी को बंधक बनाकर जलती सिगरेट से दागकर यातनाएं दीं और सामूहिक दुष्कर्म किया। बेहोश पीड़िता (35) को कमरे में बंद कर बदमाश 25 तोले सोने के आभूषण, दो किलो चांदी और करीब डेढ़ लाख रुपये नकदी लूट ले गए।

पुलिस ने इस मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि महिला ने अपने प्रेमी संग मिलकर पूरा नाटक रचा था जिसके चलते पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले का भी खुलासा कर दिया है।

इस सनसनीखेज वारदात के खुलासे के लिए एसपी ने पुलिस की तीन टीमों का गठन किया था इस मामले में नगीना देहात थाना प्रभारी विकास कुमार को पहले ही निलंबित कर दिया गया था।

उक्त महिला ने रचा था ये नाटक

नगीना देहात के एक गांव निवासी थोक व्यापारी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी मां और बच्चों संग मंगलवार की शाम दवाई लेने धामपुर गए थे।

घर में उनकी पत्नी अकेली थी शाम को साढ़े सात बजे हथियारबंद पांच बदमाश पड़ोसी की छत से होकर उसके घर में घुसे थे बदमाशों ने उसकी पत्नी को मारपीट के बाद कपड़े से नशा सुंघाकर बेहोश कर दिया था कुछ देर बाद होश आने पर उनको बांध दिया।

बदमाशों ने सामने बैठकर सिगरेट पी और जलती सिगरेट से पत्नी के हाथ को दागते हुए यातनाएं भी दीं इसके बाद सभी बदमाशों ने सामूहिक दुष्कर्म भी किया।

बदमाशों ने घर की अलमारियों के ताले तोड़े जो ताले नहीं टूटे, उनको कटर से काटकर 25 तोले सोने के आभूषण, दो किलो चांदी और करीब डेढ़ लाख रुपये नकद, एक स्कूटी, और एक एलईडी लूट ले गए।

घर में बुधवार की सुबह कोई हलचल नहीं होने पर पड़ोसियों ने व्यापारी को सूचना दी
महिला के हाथ में सिगरेट से जलाए जाने के निशान मिले थे डकैती और दुष्कर्म की धाराओं में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।

पुलिस ने कई बिंदुओं पर जांच की खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था। वहीं लापरवाही पर नगीना देहात थाना प्रभारी विकास कुमार को निलंबित कर दिया गया ।

विवेचना में कई तथ्य सामने आए गहनता से जांच पड़ताल के बाद सामने आया कि महिला ने खुद ही प्रेमी के साथ मिलकर कर्ज उतारने के लिए दुष्कर्म और लूट का नाटक रचा था।

मुजफ्फरनगर से भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *