बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना पुलिस ने 30 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 30 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस का दावा है कि स्मैक की कीमत तीन लाख रुपये है। आरोपी फुटकर दामों पर बेचने के लिए लेकर आ रहा था। आरोपितो को अदालत मे पेशी के बाद पुलिस ने न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया है। थाना क्षेत्र मे चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कस्बे के चौड़े खरंजा पर बुधवार को 30 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को पकड़ा है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए तस्करों ने अपने नाम रहीश बाबू पुत्र अब्दुल अली निवासी मो. नई बस्ती, साबिर पुत्र जाबिर निवासी मो. नई बस्ती कस्बा व थाना फतेहगंज पश्चिमी बताया। उक्त अभियुक्तगण के कब्जे से 15-15 ग्राम अवैध स्मैक (कुल 30 ग्राम स्मैक) जिसकी कीमत 3 लाख रुपये है। इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि पूछताछ मे रईस और साबिर ने बताया कि वह कस्बे के एक स्थानीय तस्कर से खरीदकर फुटकर दामों मे घूम घूमकर देहात क्षेत्रों मे बेचते है। इंस्पेक्टर ने आगे बताया कि जिस स्मैक तस्कर से आरोपी तस्कर ने स्मैक खरीदी है। उस स्मैक तस्कर की भी जानकारी हो गई है। जिस पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव