शाहजहांपुर- कांठ थाना क्षेत्र मोहल्ला गढी पश्चिमी निवासी पंकज लाल मिश्रा की 20 बर्षीय पुत्री रौनक मिश्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर से 50 मीटर दूर एक खण्डहर में पेड से फंदे के सहारे लटका मिला है। परीजनो ने कुछ लोगो पर रंजिशन हत्या करने का आरोप लगाया है कुलदीप ने बताया कि उनकी बहन रौनक रात बारह बजे घर से लापता हो गई।रात में काफी तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नही चल सका। सुबह पुलिस को घटना की सूचना दी। कुछ देर बाद लोगो से पता चला कि रौनक का शव पडोस के ननकू पाठक के खण्डहर मकान मे लगे अकउआ के पेड से दुपट्टे से लटका हुआ है।कुलदीप ने मोहल्ले के चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोप है पुरानी रंजिश के करण हत्या की गई है एसओजी टीम, फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची और छनबीन की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।परिजनो ने पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं दी है। कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर