बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। धनतेरस, दीपावली, भाई दूज पर्व को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। इन त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए थाना परिसर मे बैठक की गई। जिसमे ग्रामीण क्षेत्र व कस्बे के गणमान्य शामिल रहे। बैठक लोगों त्योहारों के बारे जानकारी दी गई। थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय ने शांति एवं कानून व्यवस्था, आपसी सौहार्द बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान नही देने को लेकर अपील की गई। उन्होंने कहा कि आपस मे मिलजुलकर भाई चारे के साथ त्यौहार मनाएं। बैठक मे क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर क्राइम इंस्पेक्टर अनिल कुमार के अलावा प्रधान अनुज सिंह, अमान अंसारी, राजेन्द्र कुमार प्रधान, पुत्तन खांन, पूर्व प्रधान कृष्णपाल, मास्टर गुलाम मोहम्मद, सरदार अजहरी सहित कस्बे के तमाम लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव