बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सोमवार को थाना पुलिस ने चैकिंग कर धोखाधडी मामले मे वांछित चल रहे आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय ने टीम गठित कर दरोगा बनवारी लाल को टीम के साथ धनेटा फाटक पर चेकिंग को भेज दिया। चैकिंग के दौरान आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ मे आरोपी ने अपना नाम देशपाल चौधरी पुत्र गोपीचंद निवासी ग्राम धनेटा थाना फतेहगंज पश्चिमी बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया आरोपी पर मारपीट धोखाधड़ी सहित आधा दर्जन प्राथमिकी दर्ज है।।
बरेली से कपिल यादव