बरेली। शहर के एक होटल मे भारत विकास परिषद के संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत प्रांत स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे पांचाल नगरी शाखा के तत्वावधान मे बरेली मंडल के बरेली, पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर से विजयी विभिन्न स्कूलों की शीर्ष 10 टीमों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा हुई। जूनियर वर्ग से बरेली के अल्मा मेटर डे बोर्डिंग स्कूल और सीनियर वर्ग से जैन नारायण इंटर कॉलेज के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मंडल में विजयी प्रतिभागी नवंबर मे रीजन स्तर की प्रतियोगिता मे भाग लेंगे। कार्यक्रम मे भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय संयुक्त सचिव शरत चंद्रा, प्रांतीय अध्यक्ष संजीव जोली, प्रांतीय महासचिव राहुल यदुवंशी, हिमांशु छाबड़ा, बरेली जिला संयोजक संजय नेगी भी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव