प्रबंध निदेशक अंकित अग्रवाल एवं प्रधानाचार्या श्रीमती शुभ्रा सक्सैना ने बच्चों का किया उत्साहवर्धन
बरेली। सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल बरेली के प्रतिभाशाली बच्चों ने आईएसए बरेली के सहयोग से ” द गुरु ” में आयोजित गायन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। बच्चों ने आयोजित इस गायन प्रतियोगिता में एक गुजराती गीत गाकर यह प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं राज्य की सुंदर संस्कृति और उत्साह का भी प्रदर्शन इस गीत के माध्यम से किया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक श्री अंकित अग्रवाल एवं प्रधानाचार्या श्रीमती शुभ्रा सक्सैना ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया एवं अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रधानाचार्या श्रीमती शुभ्रा सक्सैना ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में सर्वांगीण विकास की भावना भी जाग्रत रहती है एवं शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी बच्चों को अपनी क्षमताओं को दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। प्रथम स्थान प्राप्त होने पर स्कूल के बच्चे काफी उत्साहित रहे।
– बरेली से आशीष जौहरी