बरेली/मीरगंज। थाना मीरगंज पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की दो मोटरसाइकिल समेत एक युवक को गिरफ्तार किया। एक बाहन चोर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार किये युवक को जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान सिंधौली चौराहे से दो संदिग्ध युवकों को दो बाइको के साथ पकड़ा एक युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने अपना नाम धवन उर्फ लेखराज पुत्र रतनलाल निवासी ग्राम कुरतरा थाना फतेहगंज पश्चिमी बताया। साथ ही फरार युवक का नाम अंशु पुत्र लालाराम गंगवार निवासी ग्राम कन्नू नगला थाना शाही बताया। आरोपी के कब्जे से चोरी की दो बाइक स्प्लेंडर बरामद की गई है। गिरफ्तार युवक को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव