बरेली। जनपद के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव सैदपुर कुर्मियान मे मिशन शक्ति अभियान फेज-4 के तहत सोमवार को पुलिस ने चौपाल लगाई। इसमे आईजी रेंज डॉ. राकेश कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई। एसएसपी ने कहा कि किसी भी छात्रा, बेटी या लड़कियों को कोई परेशान करता है तो सीधे पुलिस को महिला हेल्पलाइन या यूपी 112 पर फोन कर सूचना दें। 5 से 10 मिनट में पुलिस पहुंच रही है, बिल्कुल न घबराएं, सरकार महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सबसे ज्यादा काम कर रही है। इस मौके पर महिलाओं, बालिकाओं और छात्राओं को मिशन शक्ति जागरूकता पैंपलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में एसपी सिटी राहुल भाटी, एसडीएम सदर, सीओ तृतीय समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव