बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड फतेहगंज पश्चिमी के परिसर मे जन जागरूकता का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख किरन यादव, बीडीओ आशीष पाल ने हरी झंडी दिखाकर किया। इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक एवं सामाजिक मानचित्रण के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी आशीष पाल ने कहा कि पानी मानव जीवन की महत्वपूर्ण आवश्यकता है जिसे पूरा करने के लिए भारत सरकार महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के माध्यम से प्रत्येक ब्यक्ति को पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। राज्य स्तरीय प्रशिक्षक सुभाष सक्सेना, विकास यादव व कृष्णपाल ने पानी के रख रखाव तथा दूषित जल व स्वच्छ जल को किस प्रकार अपने दैनिक जीवन में उपयोग करें। पानी जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण हैं, इसके बारे में जानकारी दी गयी। इसके अलावा नुक्कड़ नाटक, सामाजिक मानचित्र, रंगों व स्वच्छता प्रदर्शनी के माध्यम से दूषित जल व स्वच्छ जल के संबंध मे जानकारी दी गई। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख किरन यादव, छत्रपाल गंगवार, जिला समन्वयक अब्दुल अजीज, अरूण विश्वकर्मा, प्रिंस यादव, अजय विश्वकर्मा, विकास खंड के समस्त अधिकारीगण और सम्मानित जनमानस भी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव