बरेली। नियमितीकरण की मांग को लेकर बुधवार को बरेली से बड़ी संख्या मे गए शिक्षामित्रो ने लखनऊ के इको गार्डेन मे जोरदार प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले शिक्षामित्रों ने नियमित किए जाने के साथ ही समान कार्य, समान वेतन की मांग की। मंच से नेताओं और धरने मे आए शिक्षामित्रों ने अखबार की प्रतियां लहराकर वादे याद दिलाए। अपनी मांगों पर अड़े शिक्षामित्रों का प्रदर्शन बुधवार की देर रात प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा से लिखित आश्वासन मिलने के बाद समाप्त हुआ। संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला ने बताया कि बेसिक प्रमुख सचिव, सचिव और निदेशक से वार्ता हुई है। उन्होंने लिखित आश्वासन दिया है कि मांगों को लेकर जल्द ही शासन स्तर पर एक समिति का गठन किया जाएगा। यह समिति नियमानुसार कार्यवाही करते हुए प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री को सौंपेगी। जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने कहा कि जिले भर मे करीब तीन हजार शिक्षामित्र बीते 23 वर्षों से निष्ठापूर्वक गांव के गरीब व किसानों के बच्चों को शिक्षित करने मे जुटे हैं। इसके बावजूद शिक्षामित्रों मात्र 10 हजार का मानदेय 11 महीने दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षामित्रों की आर्थिक स्थित बहुत दयनीय हो चुकी है। आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष कपिल यादव, अनिल गंगवार, कुमुद केशव पांडे, कुंवरसेन गंगवार, अरविंद गंगवार, अचल सक्सेना, मदनलाल वर्मा, संतोष कुमार, राजेश गंगवार, जसवीर यादव, शिशुपाल सिंह, सत्यम गंगवार, सतीश चंद्र गंगवार, रचना सक्सेना, आसिम हुसैन, सर्वेश पटेल, भगवान सिंह यादव, सुरेंद्र वर्मा, धर्मेंद्र पटेल, हरीश कुमार, गिरीश कुमार, प्रदीप कुमार सहित सैकड़ो की तादाद मे शिक्षामित्र मौजूद रहे।।