बरेली। सोमवार को रबड़ फैक्ट्री मे कार्यरत रहे कर्मचारियों को अंतरिम राहत भुगतान के लिए प्रतिनिधिमंडल डीएम रविंद्र कुमार से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर कहा कि फैक्ट्री का मामला लंबे समय से बांबे हाईकोर्ट में लंबित है। पिछले 24 सालों से संघर्ष कर रहे कई कर्मचारियों की मौत तक हो गई लेकिन उन्हें न्याय नही मिल सका। हालात यह हो गए है कि आए दिन किसी न किसी कर्मचारी की मौत हो रही है। प्रतिनिधि मंडल ने कर्मचारियों को अंतरिम रिलीफ फंड (नेशनल हाईवे मे रबड़ फैक्ट्री की जमीन अधिग्रहण की मुआवजा राशि) राशि दिलाने की मांग की है। बताया कि करीब 15 करोड़ रुपये जमीन के मुआवजे का है जो ट्रेजरी मे जमा है। इसका भुगतान होने से कर्मचारियों को आर्थिक तौर पर काफी राहत मिलेगी। प्रतिनिधि मंडल में अशोक मिश्रा, अजय भटनागर, आरसी शर्मा, संत प्रकाश शर्मा, एसएन चौवे, वीके सक्सेना, प्रमोद कुमार, शिवकांत आदि लोग शामिल रहे। प्रतिनिधि मंडल की मांगों को सुनने के बाद डीएम ने 15 दिन का समय दिया है।।
बरेली से कपिल यादव