बरेली। पांच लाख रुपये की रंगदारी न देने पर एक व्यक्ति से मारपीट करने और भूमि पर निर्माण न करने देने वाले कथा वाचक को पुलिस ने 11 माह बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शहर के रामपुर गार्डन निवासी चित्रेश खण्डेलवाल की ईध जागीर गांव में भूमि स्थित है। उनका आरोप था कि ईध जागीर गांव के कथा वाचक नानक चन्द्र शर्मा ने उससे भूमि पर निर्माण कराने के नाम पर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। 24 नवम्बर वर्ष 2022 को जब वह अपनी भूमि में निर्माण कार्य कराने के लिए गए थे तो नानक चन्द्र शर्मा अपने बेटे गुरु प्रकाश शर्मा व गांव के ही नन्हे उर्फ महेन्द्रपाल ढाबा वाला हाथों में ईटे व डंडे लेकर वहां आ धमके और उन्हें भूमि पर निर्माण कराने से रोकने लगे। जिसका उन्होंने विरोध किया। तो उन सभी ने उन्हें ईटों और डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। चीख पुकार की आवाज पर आस पड़ोस के लोग आए तो वह उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। घटना की रिपोर्ट चित्रेश खण्डेलवाल की ओर से आठ फरवरी को कोर्ट के आदेश पर नानक चन्द्र शर्मा, गुरु प्रकाश व नन्हे उर्फ महेन्द्र पाल के खिलाफ थाना नवाबगंज में दर्ज करायी गयी थी। शनिवार को पुलिस ने आरोपी नानक चन्द्र शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव