बरेली। कुतुबखाना पुल के नीचे लगने वाले फड़ और ठेले हटाने की मांग को लेकर व्यापारी धरने पर बैठ गए है। उनका कहना है कि दुकानों के आगे लगने वाले फड़ और ठेलों की वजह जाम लगा रहता है और ग्राहक उनकी दुकानों तक नही पहुंच पाते है। साथ ही व्यापारियों ने फड़ और ठेलों को नही हटाने पर अनिश्चितकालीन के लिए दुकानें बंद रखने की चेतावनी भी दी है। आपको बता दे कि कुतुबखाना ओवरब्रिज के निर्माण के साथ ही व्यापारियों की दिक्कतें भी शुरू हो गई। जो लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। कभी कार्यदायी संस्था की लपरवाही व्यापारियों की परेशानी बढ़ा देती है, तो कभी दुकानें बंद करने का फरमान जारी हो जाता है। इसके साथ ही अवैध तरीके से फड़ और ठेले लगाने वाले भी व्यापारियों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। पुल का निर्माण शुरू होने के बाद से ग्राहक वैसे ही कम हो गए। ऊपर से उनकी दुकानों के सामने फड़ और ठेले लग जाते है। जिनसे आए दिन व्यापारियों की उनसे कहासुनी होती रहती है। वही सोमवार की सुबह भी जब एक शख्स को दुकान के सामने ठेला लगाने से मना किया तो वो व्यापारियों से भिड़ गया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगा। इससे गुस्साए दर्जनों व्यापारी अपनी दुकानें बंद करके निर्माणाधीन पुल के नीचे धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। व्यापारियों का कहना है कि दुकानों के सामने फड़ और ठेले लगाए जा रहे है। जिससे यातायात बाधित होकर जाम लग रहा है और ग्राहक दुकानों तक नही पहुंच पा रहे है। इस समस्या के समाधान को लेकर कई बार प्रशासन को ज्ञापन सौंपे गए है लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। इस दौरान व्यापारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर फड़ और ठेले वालों को नही हटाया गया तो वे अनिश्चितकालीन के लिए अपनी दुकानें बंद रखेंगे।।
बरेली से कपिल यादव